साहित्यकार डॉ. सहगल को किया सम्मानित
समराला, 16 अप्रैल (निस)
हिंदी के मूर्धन्य विद्वान और साहित्यकार डॉ. मनमोहन सहगल को आज उनके 94वें जन्मदिन के अवसर पर पटियाला में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डॉ. महेश गौतम, अध्यक्ष मालवा साहित्य कला मंच, पटियाला, और सन्मीत सिंह, अध्यक्ष आशियाना सोशल सर्विस सोसाइटी एवं सचिव एसबीआईईयू चंडीगढ़ सर्कल द्वारा शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट करके दिया गया।
डॉ. प्रेम शर्मा पार्षद ने कहा कि डॉ. सहगल का सबसे बड़ा योगदान यह रहा है कि उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का हिंदी में अनुवाद किया, जिससे वे लाखों लोगों के लिए सुलभ हो गए जो पंजाबी या गुरमुखी लिपि नहीं समझते। इस अनुवाद को सिख समुदाय द्वारा खूब सराहा गया है। डॉ. सहगल ने पंजाब का हिंदी साहित्य का इतिहास जैसे महत्वपूर्ण ग्रंथ के अलावा पच्चीस उपन्यास भी लिखे हैं, जो हिंदी साहित्य में उनके गहरे प्रभाव को दर्शाते हैं।
वह पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के हिंदी विभाग में लंबे समय तक अध्यक्ष रहे हैं। उन्हें पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा विशाखापत्तनम, ईटानगर, सागर, पुणे, त्रिवेंद्रम और भोपाल जैसे शहरों में सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. सहगल को उनके जन्मदिवस पर डॉ. प्रेम शर्मा पार्षद के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. रवि कुमार ‘अनु’, प्रोफेसर डॉ. विरेन्द्र कुमार वालिया, प्रोफेसर डॉ. मंजू वालिया, प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र जैन और सुरजीत सिंह ‘विषाद’ ने उनकी दीर्घायु की कामना की है।