लुधियाना में शराब रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
लुधियाना, 31 अगस्त (निस)
आबकारी विभाग की टीमों ने शनिवार को लुधियाना में दो बड़े छापे मारे। ये अभियान पंजाब के आबकारी आयुक्त जितेंद्र जोरवाल और पटियाला क्षेत्र के डीसीएक्स तरसेम चंद की देखरेख में चलाए गए। आबकारी निरीक्षकों, आबकारी खुफिया कर्मचारियों और आबकारी पुलिस की स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप शराब रिफिलिंग रैकेट का पता लगाया गया और उसे ध्वस्त किया गया, साथ ही अवैध शराब का स्टॉक भी जब्त किया गया।
आबकारी विभाग के अनुसार पहली छापेमारी के दौरान एक परिष्कृत रैकेट का पर्दाफाश किया गया, जिसमें निम्न-गुणवत्ता वाले आईएमएफएल और पीएमएल ब्रांडों से प्रीमियम आयातित शराब की बोतलों को रिफिल किया जाता था। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को ठगने और राज्य के राजस्व की चोरी करने के इरादे से की जा रही थी। इस मामले में दो लोगों की पहचान अमित विज और पंकज सैनी के रूप में हुई है, जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाली 106 खाली शराब की बोतलें, ग्लेनलिवेट, ब्लैक डॉग, शिवास रीगल, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल आदि जैसे शीर्ष ब्रांडों की 39 प्रीमियम शराब की बोतलें और अन्य महंगे आयातित लेबल भी बरामद किए गए। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि एक कार भी ज़ब्त की गई है।
वहीं, टीम ने समराला थाना क्षेत्र के बर्मा गांव में छापा मारी की। यहां आरोपी से चंडीगढ़ में बिक्री के लिए रखी गई अवैध शराब मिली। आरोपी विक्रमजीत को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 24 बोतल पीएमएल मार्का संतरा और 36 बोतल पीएमएल मार्का दिलबर सौंफिया बरामद हुई।