Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर लाइट एंड साउंड शो कल

नौवें पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पोलो ग्राउंड पटियाला में 4 नवंबर को होने वाले भव्य लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों का जायजा डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीति यादव ने लिया। डॉ. यादव ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटियाला के पोलो ग्राउंड में होने वाले लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों का जायजा लेते डिप्टी कमिशनर व अन्य अधिकारी। -निस
Advertisement
नौवें पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पोलो ग्राउंड पटियाला में 4 नवंबर को होने वाले भव्य लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों का जायजा डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीति यादव ने लिया। डॉ. यादव ने शो में सभी जिला निवासियों को परिवार सहित पहुंचने की अपील की। यह शो 45 मिनट का होगा, जिसमें गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। शो का आयोजन पंजाब सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है, ताकि संगत को गुरु साहिब के महान इतिहास से अवगत कराया जा सके।शाम 5:30 से 6:30 बजे तक ढाडी वारों द्वारा गुरु के इतिहास का दर्शन कराया जाएगा, जबकि लाइट एंड साउंड शो शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक होगा। डॉ. यादव ने बताया कि शो में प्रवेश 4 नवंबर शाम 5 बजे से खुले होंगे, और सभी बिना पास के भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। खासतौर पर बुजुर्गों और असहज लोगों के लिए कुर्सियों और सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।

इस दौरान एसपी वैभव चौधरी, एडीसी ग्रामीण विकास दमनजीत सिंह मान, एडीसी शहरी विकास नवरीत कौर सेखों, एसडी एमजे डॉ. इस्मत विजय सिंह, रिचा गोयल और हरजोत कौर मावी, जिला खेल अधिकारी नवजोत धालीवाल के साथ शो का आयोजन करने वाली एजेंसी भी मौजूद थी।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×