जालंधर में जनजीवन अस्त-व्यस्त
सोमवार तड़के हुई मूसलधार बारिश ने जालंधर शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रात करीब 2 बजे शुरू हुई तेज बरसात ने मात्र एक घंटे में ही कई कॉलोनियों और बाजारों को जलमग्न कर दिया। नगर निगम को इमारत गिरने,...
Advertisement
सोमवार तड़के हुई मूसलधार बारिश ने जालंधर शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। रात करीब 2 बजे शुरू हुई तेज बरसात ने मात्र एक घंटे में ही कई कॉलोनियों और बाजारों को जलमग्न कर दिया। नगर निगम को इमारत गिरने, पेड़ उखड़ने और बिजली की तारें टूटने की अनेक शिकायतें मिलीं। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, कई क्षेत्रों में पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। कांग्रेस नेता अंगद दत्ता ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी में पहली बार घरों और दुकानों में पानी घुसा। वहीं, मॉडल टाउन इलाके के कई शो-रूम के बेसमेंट में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव दुग्गल ने कहा कि माता रानी चौक के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शो-रूम को करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि अन्य दुकानदार भी भारी नुकसान से जूझ रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
×