ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के तीनों हत्यारों को उम्रकैद

  मोहाली, 27 जनवरी (हप्र) पंजाब के युवा अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की चार साल पहले हुई हत्या मामले की सुनवाई सोमवार को अतिरिक्त जिला एवं सैशन जज बलजिंदर सिंह सरा की अदालत में हुई। अदालत में...
मोहाली में सोमवार को युवा अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के मामले में दोषी सज्जन उर्फ भोलू, अनिल व अजय उर्फ सन्नी चित्र में दिखाई नहीं दे रहा। -विक्की
Advertisement

 

मोहाली, 27 जनवरी (हप्र)

Advertisement

पंजाब के युवा अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की चार साल पहले हुई हत्या मामले की सुनवाई सोमवार को अतिरिक्त जिला एवं सैशन जज बलजिंदर सिंह सरा की अदालत में हुई। अदालत में लंबी बहस के बाद तीनों दोषियों अजय उर्फ सन्नी उर्फ लेफ्टी, सज्जन उर्फ भोलू और अनिल लठ को आईपीसी की धारा 302 में उम्र कैद (मरते दम तक), आर्म्स एक्ट में 7-7 साल व धारा 452 में 1-1 साल कैद की सजा सुनाई है। तीनों आरोपियों को दो-दो लाख जुर्माना भी किया गया है।

मृतक विक्की मिड्डूखेड़ा का केस लड़ रहे वकील एचएस धनोआ ने कहा कि मोहाली कोर्ट ने शुक्रवार को तीनों अजय उर्फ सन्नी उर्फ लेफ्टी, सज्जन उर्फ भोलू और अनिल लठ को दोषी करार दिया था। उन्हें उम्र कैद की सजा आज सुनाई गई है। ये तीनों गैंगस्टर और शार्प शूटर हैं। अदालत ने गैंगस्टर भूप्पी राणा, अमित डागर और कौशल चौधरी को बरी किया है जिसके लिए वह हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। मृतक विक्की के भाई अजय मिड्डूखेड़ा ने पांच साल बाद आए फैसले पर कहा कि जिन तीन शूटरों को अदालत ने बरी किया है, उन्हें सजा दिलाने के लिए आखिरी दम तक लडूंगा। उन्होंने कहा कि यह इंसाफ का अभी पहला कदम है, इंसाफ होना अभी बाकी है।

अदालत में विक्की मिड्डूखेड़ा के वकील ने तर्क रखे कि यह हत्या क्रूरता के साथ की गई थी। हमलावरों ने विक्की को उस समय गोलियां मारी जब वह निहत्था था। उस पर 15 राउंड फायरिंग की गई थी जिनमें 13 गोलियां उसके शरीर से आरपार हुई थीं। इसलिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाए।

बंबीहा गैंग ने हत्या की ली थी जिम्मेवारी 

विक्की की हत्या 4 साल पहले 7 अगस्त 2021 को उस समय हुई थी, जब वह सेक्टर-70 में अपने प्रापर्टी डीलर दोस्त के पास गया था। जब वह आफिस से बाहर निकला और अपनी कार की तरफ बढ़ा, तीन नकाबपोश वहां पहुंचे। जिन्होंने उस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार विक्कीमिड्डू खेड़ा की हत्या के अगले दिन बंबीहा गैंग ने इस हत्या की जिम्मेवारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली थी। इस हत्या मामले में जब कई महीनों बाद तीन शूटर दिल्ली पुलिस के हत्थे चड़े तो सामने आया कि उन शूटरों को गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत सिंह ने खरड़ के एक फ्लैट में ठहराने का इंतजाम किया था और उसने ही तीनों शूटरों के साथ चौथे शूटर को मिलवाया था। शगनप्रीत सिंह पर आरोप है कि उसने ही शूटरों को विक्की मिड्डूखेड़ा के घर व आने जाने के समय की जानकारी दी थी। उन्होंने खुद भी विक्की की रेकी की थी।

 

Advertisement