शिरोमणि अकाली दल छोड़ कर भाजपा में शामिल
उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के साथ ही देश का अमृत काल शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश के जटिल से जटिल मुद्दों का समाधान किया गया तथा मोदी सरकार 2014 से सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही है। आज हर जरूरतमंद व लाभार्थी को सरकार द्वारा जारी की गई धनराशि सीधे उसके खाते में पहुंच रही है, जिससे बिचौलियों का नामोनिशान मिट गया है।
गरीब, किसान व मजदूर के लिए बनाई गई नीतियों का सीधा असर उनके जीवन पर पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण ही देश के करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर आज सम्मान के साथ अपना जीवन जी रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला संगरूर अध्यक्ष धरमिंदर सिंह दुल्लट, सज्जन राम पूर्व पार्षद, विक्की कुमार, प्रताप सिंह, कृष्ण करियाना, जोगी राम लोट पूर्व पार्षद, चरणजीत सिंह लक्की पूर्व पार्षद, अवा सिंह वैद, सीता राम चौहान, शिव गिल, विजय ढींगरा, सचिन भारद्वाज, नरिंदर गुप्ता, सुरिंदर शर्मा, गुरजीत सिंह घनौरी, भाजपा महिला मोर्चा जिला संगरूर अध्यक्ष मंजुला शर्मा, अंजू रंगा, नेहा ग्रोवर, मनप्रीत कौर, राज शर्मा, अरुणजीत सिंह, प्रो. प्रदमन शर्मा, संदीप राजू व चरणजीत शारदा विशेष रूप से उपस्थित थे।