Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

अमृतसर जिले के गांव में कुछ स्थानों पर मिले धातु के बिखरे मलबे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमृतसर की अटारी-बाघा ज्वाइंट चैकपोस्ट पर निगरानी करता बीएसएफ का जवान।
Advertisement

चंडीगढ़, 8 मई (एजेंसी)

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी विद्यालयों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है तथा सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। इसके एक दिन बाद पंजाब इन सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद रहे।

Advertisement

तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। अमृतसर में जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर खाद्य पदार्थों, दूध, डेयरी उत्पादों, चारा और ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी या कालाबाजारी को रोकने के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। अधिकारियों ने कहा कि जिले में तेल, रसोई गैस, दवाइयों और पशु चारे जैसी आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। पंजाब जिला प्रशासन ने छह सीमावर्ती जिलों में से एक गुरदासपुर में बृहस्पतिवार रात नौ बजे से अगले आदेश तक आठ घंटे का पूर्ण ‘ब्लैकआउट’ भी घोषित किया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि अगले आदेश तक पंजाब में पाकिस्तान से लगी तीनों सीमा चौकियों पर कोई औपचारिक समारोह नहीं होगा। पाकिस्तान में वाघा के सामने अटारी (अमृतसर), गंडा सिंह वाला के पार फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला और फाजिल्का जिले के सादकी में स्थित संयुक्त चौकियों पर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ तालमेल बिठाते हुए बीएसएफ के जवान हर शाम भारतीय ध्वज उतारते हैं। पंजाब की पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी सीमा है और राजस्थान में यह सीमा करीब 1,070 किलोमीटर तक फैली है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं। डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों के मद्देनजर पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों की छुट्टियां सात मई से रद्द कर दी गई हैं। जिला प्रशासन ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसके माध्यम से लोगों से किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद मांगने की अपील की गई है। पुलिस सहायता के लिए लोग 112 डायल कर सकते हैं और जिला प्रशासन से संबंधित किसी भी सहायता के लिए 7973867446 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस बीच, बृहस्पतिवार को अमृतसर जिले के एक गांव में कुछ स्थानों पर धातु के मलबे बिखरे हुए पाए गए। कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि ये किसी मिसाइल के हिस्से हैं। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही वस्तुओं की पहचान की जा सकेगी।

सीमा के पास के सभी जिले हाई अलर्ट पर

पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि किसी भी सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। सीमा के पास के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा-पंजाब पुलिस भी रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में पूरी तरह से तैयार है। यह किसी भी पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब देने के लिए हर लड़ाई में सेना के साथ शामिल होगी।

गुरदासपुर में रात नौ से सुबह पांच बजे तक रहेगा ब्लैक आउट

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में आगामी आदेशों तक रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। गुरदासपुर के जिला उपायुक्त ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। गुरदासपुर जिला भारत-पाक सीमा से सटा हुआ है। यहां पहले भी कई बार आतंकी हमले और घुसपैठ की घटनाएं हो चुकी हैं। गुरदासपुर जिले में रोजाना रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक पूरी तरह से ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान किसी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी।

Advertisement
×