दिल्ली से खारिज नेता अब पंजाब में सब कुछ चला रहे : सीएम रेखा गुप्ता
उन्होंने कहा, “यह मान की सरकार नहीं है। इसे मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, बिभव कुमार और राघव चड्ढा जैसे लोग चला रहे हैं - जिनमें से किसी की भी पंजाब में कोई जड़ें नहीं हैं।” आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधते हुए गुप्ता ने कहा, मैं भगवंत मान पर सवाल नहीं उठा रही, मैं केजरीवाल पर सवाल उठाती हूं, क्योंकि उन्होंने ही 2022 के पंजाब चुनावों के दौरान सारे वादे किए थे। उन वादों का क्या हुआ? ‘क्या हुआ तेरा वादा?’”
उन्होंने पूछा। गुप्ता ने कहा कि आप सरकार हर महिला को 1,000 रुपये मासिक देने, स्वास्थ्य सेवा में सुधार और शिक्षा में सुधार जैसी प्रमुख प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने कहा, “स्कूलों की हालत खराब है, शिक्षक सड़कों पर विरोध कर रहे हैं और स्वास्थ्य सेवा खराब हो रही है।” उन्होंने आप पर वीआईपी संस्कृति को खत्म करने का वादा जारी रखने का भी आरोप लगाया, दावा किया कि दिल्ली के लोगों द्वारा खारिज किए गए नेता अब “करदाताओं की कीमत पर पंजाब में सत्ता का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार को विज्ञापनों की सरकार कहकर भी संबोधित किया।