मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Lawyers Protest पंजाब में वकीलों की राज्यव्यापी हड़ताल, अदालतों का कामकाज पूरी तरह ठप

Lawyers Protest पंजाब के वकीलों ने सोमवार को राज्यभर की अदालतों में 'नो वर्क डे' मनाते हुए पूरी तरह कामकाज ठप रखा। यह हड़ताल ग्राम न्यायालयों की स्थापना के प्रस्ताव और मुक्तसर साहिब के एडवोकेट हरमनदीप सिंह संधू पर हुए...
Advertisement
Lawyers Protest पंजाब के वकीलों ने सोमवार को राज्यभर की अदालतों में 'नो वर्क डे' मनाते हुए पूरी तरह कामकाज ठप रखा। यह हड़ताल ग्राम न्यायालयों की स्थापना के प्रस्ताव और मुक्तसर साहिब के एडवोकेट हरमनदीप सिंह संधू पर हुए हमले के विरोध में की गई।

संगरूर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह ढींडसा के नेतृत्व में और पटियाला में अध्यक्ष मनवीर सिंह टिवाना के नेतृत्व में वकीलों ने विरोध दर्ज कराया। बार एसोसिएशनों ने एक सुर में कहा कि पंजाब में ग्राम न्यायालय स्थापित नहीं किए जाने चाहिए, क्योंकि इससे मौजूदा न्यायिक ढांचे पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और वकीलों की भूमिका सीमित होगी।

Advertisement

वकीलों ने एडवोकेट हरमनदीप सिंह संधू पर हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राज्यभर के वकील सोमवार, 4 नवंबर को भी अदालतों में कामकाज से दूर रहेंगे।

 

 

 

Advertisement
Tags :
Lawyers ProtestNo Work DayPunjab Courts Strikeग्राम न्यायालय विरोधपंजाब अदालतेंवकील हड़ताल
Show comments