मुक्तसर में कानूनगो ने खुद को मारी गोली, मिला सुसाइड नोट
बठिंडा, 19 जून (निस)
मुक्तसर में एक कानूनगो जसविंदर सिंह ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने कोटकपूरा के तीन लोगों पर पैसों के लिए बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया है। जसविंदर सिंह (35) मुक्तसर की गली नंबर 2 स्थित मिडवे कॉलोनी में रहता था। मृतक की पत्नी केवलप्रीत कौर के बयान पर सदर थाना के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जसविंदर सिंह की पत्नी केवलप्रीत कौर के बयानों के आधार पर तीन लोग कुछ पैसों को लेकर परेशान करते थे और अक्सर पैसों की मांग करते थे। जिसके चलते उसके पति जसविंदर सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने पत्नी के बयान पर इमरोजप्रीत सिंह निवासी देवी लाल रोड कोटकपूरा, राजविंदर सिंह उर्फ लाटू निवासी कोटकपूरा और पाला निवासी कोटकपूरा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक जरनैल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जिक्र है कि उक्त लोग उसे पैसों के लिए परेशान कर रहे थे। लेकिन सुसाइड नोट में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लेनदेन किस बात को लेकर था। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।