मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कानूनगो को 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

संगरूर, 19 मई (निस) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए संगरूर जिले की सब-तहसील शेरपुर में तैनात क्षेत्र कानूनगो अवतार सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो...
Advertisement

संगरूर, 19 मई (निस)

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए संगरूर जिले की सब-तहसील शेरपुर में तैनात क्षेत्र कानूनगो अवतार सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई गांव मलकू पट्टी, तहसील धूरी के एक निवासी की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने अपने परिवार की कृषि भूमि को सभी कानूनी वारिसों में बांटने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कानूनगो अवतार सिंह ने पहले ही 18 हजार रुपये की रिश्वत ले ली थी और अब शेष कार्यवाही के लिए 25 हजार रुपये की और मांग कर रहा था। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पटियाला रेंज विजिलेंस थाना में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments