टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज
पुलिस ने आज दोपहर वड़िंग खेड़ा गांव स्थित टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर उनका धरना समाप्त कराया। कई किसानों को खींच कर बसों में बैठाया गया। कुछ धरनाकारियों को हिरासत में लेकर बसों में बिठाकर पुलिस अपने साथ ले गई। जेबीसी की मदद से धरने के लिए बने टेंट उखाड़ दिए गए। टोल को फिर से शुरू करवा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने इस टोल प्लाजा पर धरना दिया था और टोल प्लाजा को बंद करवाया था क्योंकि पास के गांव झबेलवाली में सरहिंद और राजस्थान फीडर पर बने पुल की हालत बहुत खराब थी, जिसके कारण 2023 में बस गिरने से कई यात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन डकौंदा ने लगातार धरना दिया और टोल प्लाजा को बंद करवाया और मांग की कि टोल प्लाजा खुलने से पहले इस पुल और पूरी सड़क की मरम्मत की जाए। करीब दो महीने पहले प्रशासन और कंपनी द्वारा पुल का काम शुरू करने का आश्वासन देने के बाद धरना हटा लिया गया था, लेकिन इलाके के लोग मांग कर रहे थे कि पुल पूरा होने के बाद ही टोल प्लाजा लगाया जाए, जिसके कारण इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस विरोध को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने दोबारा इसी जगह पर धरना देकर टोल प्लाजा को बंद करवा दिया था, लेकिन आज पुलिस प्रशासन ने धरना हटा दिया और इस मौके पर माहौल बिगड़ गया और पुलिस ने किसानों को जबरन हिरासत में ले लिया और बस में डालकर ले गई।