भाषा विभाग का सुप्रिंटेंडेंट निलंबित
पटियाला भाषा विभाग में शोध सहायकों के नियुक्ति पत्र तैयार करने में देरी के आरोप में निदेशक ने सुप्रिंटेंडेंट को निलंबित कर दिया है। विभाग के निदेशक जसवंत सिंह ज़फ़र ने कहा कि विभाग के काम में अनावश्यक देरी करने वाले अधिकारियों या कर्मचारियों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र आने वाले दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, भाषा विभाग में शोध सहायकों के 42 पद रिक्त हैं, जिनके लिए भाषा विभाग ने तीन साल पहले कर्मचारी चयन बोर्ड को योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु पत्र लिखा था। संबंधित सुप्रिंटेंडेंट भूपिंदरपाल सिंह ने बिना किसी अधिकारी के संज्ञान में लाए, पहले प्रमाणपत्रों की जांच के लिए पत्र लिखा। मामला सामने आने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए निदेशक ने सुप्रिंटेंडेंट भूपिंदरपाल सिंह को निलंबित कर दिया।