स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल में प्रकाशोत्सव पर लगाया लंगर
श्री गुरु नानक देव जी के 566वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा में गुरु पर्व के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शबद कीर्तन से हुई और इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से...
श्री गुरु नानक देव जी के 566वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्कॉलर्ज पब्लिक स्कूल, राजपुरा में गुरु पर्व के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शबद कीर्तन से हुई और इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से सुखमणि साहिब जी का पाठ भी किया गया। इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों के लिए गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप शबद गायन, सोलो शबद गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल की ओर से लंगर सेवा का भी आयोजन किया गया। पूरे स्टॉफ व विद्यार्थियों ने कढ़ी-चावल का लंगर प्रसाद ग्रहण किया। स्कूल के चेयरमैन तरसेम लाल जोशी, डायरेक्टर सुदेश जोशी ने बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों के बारे में जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल भारती जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह गुरु साहिब की शिक्षाओं को अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाए।

