लंगाह को जेल में मजीठिया से मिलने से रोका
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह आज अकाली कार्यकर्ताओं के साथ नाभा की नई जिला जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने पहंचे, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया और मजीठिया से मिलने नहीं दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद जेल सुप्रिंटेंडेंबट इंद्रजीत सिंह काहलों ने नियमों का हवाला देते हुए लंगाह को मजीठिया से मिलवाने से इनकार कर दिया। लंगाह और जेल अधीक्षक के बीच काफी देर तक बहस हुई। जेल अधिकारियों ने जब परिवार और सिर्फ़ वकीलों से मुलाकात का ज़िक्र किया, तो लंगाह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनते ही जेल में मुलाकात के नियमों में बदलाव किया जाएगा। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए लंगाह ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार अब दादागिरी पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनते ही जेल में बंद हर व्यक्ति के लिए लोकतांत्रिक देश में मुलाकात के नियम बदल दिए जाएंगे।