जिले में कहीं से भी हो सकेगी जमीन की रजिस्ट्री
चंडीगढ़, 25 मईपंजाब सरकार तहसीलों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मंगलवार से नयी व्यवस्था शुरू कर रही है। 'कहीं से भी रजिस्ट्री' नामक योजना को मोहाली से परीक्षण के आधार पर शुरू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नयी योजना लागू होने के बाद जिले का कोई भी व्यक्ति, किसी भी तहसील से अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवा सकेगा।
रजिस्ट्री करवाये जाने के दौरान आम लोगों से होने वाली लूट और असुविधा को कम करने के लिए राजस्व विभाग लंबे समय से नये सुधार लाने के तरीकों पर विचार कर रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्री से पहले आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे और सरकार ऑनलाइन ही रिकॉर्ड की अग्रिम जांच करेगी। यह प्रक्रिया 48 घंटे के भीतर पूरी कर ली जाएगी। लाभार्थी अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री जिले के किसी भी तहसील केंद्र से करवाने के लिए स्वतंत्र होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को मोहाली से इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
नयी व्यवस्था के अनुसार, यदि किसी रिकॉर्ड में कोई खामी होगी तो उसकी जानकारी ऑनलाइन भेजी जाएगी। यदि रजिस्ट्री के लिए अपलोड किया गया रिकाॅर्ड सही है तो ऑनलाइन फीस जमा करके रजिस्ट्री के लिए तारीख ली जा सकेगी। लोगों को डोर-स्टेप डिलीवरी की सुविधा भी दी जाएगी। स्टाम्प शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन संभव होगा।
यदि किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री के रिकॉर्ड में कोई कमी है, तो राजस्व अधिकारी उसे रिकॉर्ड में लाएंगे। रजिस्ट्री से संबंधित हर जानकारी व्यक्ति को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त होगी। रजिस्ट्री हेतु फोटो के लिए व्यक्ति को मौके पर उपस्थित होना होगा। फोटो के एक मिनट के भीतर रजिस्ट्री की सूचना दे दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग ने नया मॉडल लागू करने से पहले अन्य राज्यों के मॉडल का भी अध्ययन किया है।
उल्लेखनीय है कि जब अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार अपने अंतिम वर्ष में थी, तब तत्कालीन राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने इसी तरह के मॉडल का अध्ययन करवाया था, लेकिन इसे लागू होने से पहले ही तत्कालीन सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया था। अब पंजाब सरकार अगले चुनाव से पहले तहसीलों में बड़े सुधार करना चाहती है। पता चला है कि राजस्व विभाग में अन्य सुधार भी प्रक्रियाधीन हैं। राजस्व विभाग के पटवारियों की अटेंडेंस भी ऑनलाइन ही दर्ज होगी। पंजाब में आम लोग सत्यापित फर्द ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। प्रवासियों की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए भी कई सुविधाएं शुरू करने की तैयारी है।