किसानों को उजाड़ने का षड्यंत्र है लैंड पूलिंग पाॅलिसी : बसपा
बहुजन समाज पार्टी की ओर से पंजाब संभालों मुहिम के तहत मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के पंजाब प्रधान अवतार सिंह करीमपुरी व प्रभारी अजीत सिंह भैणी सहित अन्य जिले के पदाधिकारियों ने शिरकत की। पत्रकारों से बात करते हुए करीमपुरी ने बताया कि पंजाब सरकार किसानों को बेघर करने व उजाड़ने का षड्यंत्र रच रही है और इसी के तहत लैंड पूलिंग पाॅलिसी लेकर आई है। उन्होंने कहा कि बसपा इसका विरोध जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भारत माला प्रोजेक्ट के लिये एक लाख एकड़ जमीन किसानों से ले ली गई। एक लाख एकड़ जमीन रेलवे ट्रैक बिछाने के लिये ली गई और अब डेवलपमेंट के नाम पर फिर एक लाख एकड़ जमीन लैंड पूलिंग पालिसी के नाम पर लेने की कोशिश पंजाब सरकार कर रही है। यह सब किसानों को उजाड़ने का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री भगंवत मान प्रॉपर्टी डीलर बन जाएंगे ओर इनके मंत्री एंजेंट बन जाएंगें, जो ग्राहक ढूंढ कर लाएंगे। उन्होने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस दमनकारी नीति का पहले भी विरोध कर रही थी आगे भी विरोध जारी रखेगी। किसी कीमत पर इस दिशा में सरकार को आगे नहीं बढ़ने देगी।