हथियार के बल पर दंपति से लाखों की लूट
अबोहर (निस) : स्थानीय ढाणी करनैल में बीती रात तीन अज्ञात लोगों ने एक दंपति को उनके ही घर में बंधक बनाकर तेजधार हथियार के बल पर हजारों रुपए की नगदी, सोने के गहने व कीमती सामान लूट लिया। पुलिस को दिए बयान में निताशा पत्नी सुसम कुमार निवासी निहालखेड़ा हाल आबाद ढाणी करनैल ने बताया कि 7-8 फरवरी की रात करीब 1 बजे किसी ने उनके घर के बाहर से आवाज लगाई लेकिन रात अधिक होने के कारण उन्होंने अनसुना कर दिया इसके बाद फिर से किसी ने आवाज लगाई कि वह इमीलाल बोल रहा है जिस पर उन्होंने गेट खोला। तीन अज्ञात लोगों ने गेट को धक्का मारकर उसे व उसके पति को गिरा दिया और तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जो उनके हाथ में लगा। इसके बाद उक्त हमलावरों ने उनको तीन घंटों तक घर में ही बंधक बनाए रखा और अलमारी से सोने लोकेट, दो पत्ती चांदी की ईंट, सोने की बालियां, 8500 की नगदी, तीन महंगे मोबाइल व माइक्रोवेव लूटने के साथ ही उनके एटीएम कार्ड का कोड़ पूछकर बाद में उनके खाते से 22000 रुपए निकलवा लिए। जिस पर सिटी वन की पुलिस ने निताशा के बयानों पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।