Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लक्खा सिडाना और साथी हिरासत में, एसडीएम अदालत में मिली जमानत

गाड़ी ओवरटेक करने के दौरान टक्कर से पूर्व गैंगस्टर और पुलिस में विवाद का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बरनाला, 29 जून (निस)

शनिवार देर रात पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिडाना ने हंडियाया पुलिस पर उनका एक्सिडेंट करने तथा धक्काशाही करने के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। उन्होंने आरोप लगाए थे कि वह अपनी कार में जा रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी आई जिसमें दो पुलिस मुलाजिम थे। उन्होंने उनकी कार को टक्कर मार दी।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस मुलाजिमों ने शराब पी हुई थी। इसके बाद वह उनको हंडियाया पुलिस चौकी ले गए। वहीं डीएसपी सतबीर सिंह ने कहा कि पुलिस पर शराब पीने के आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि लक्खा सिधाना ने चौकी में हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने लक्खा तथा उनके साथी आकाशदीप को धारा 107/151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यह सारा मामला शनिवार रात का है। लक्खा सिडाना अपने साथी आकाशदीप और दो गनमैनों के साथ कार में पटियाला से अपने घर रामपुर जा रहे थे जब यह विवाद हुआ। इस दौरान लक्खा की ड्यूटी अफसर बलविंदर सिंह से भी बहसबाजी हुई। पुलिस ने लक्खा और उनके साथी आकाशदीप सिंह को हिरासत में लेकर एसडीएम की अदालत में पेश किया जहां से उनको जमानत मिल गई।

Advertisement
×