Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लाडबंजारा माइनर शिलान्यास, किसानों को मिलेगा लाभ

संगरूर, 1 मार्च (निस)पंजाब सरकार द्वारा किसानों के खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने की मुहिम के तहत कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने गांव भाटल कलां में माइनर नंबर 8 के अतिरिक्त पानी के लिए 2.37 करोड़ रुपये की लागत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर में कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल लाडबंजारा माइनर के अतिरिक्त पानी परियोजना का शिलान्यास करते हुए। -निस
Advertisement
संगरूर, 1 मार्च (निस)पंजाब सरकार द्वारा किसानों के खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने की मुहिम के तहत कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने गांव भाटल कलां में माइनर नंबर 8 के अतिरिक्त पानी के लिए 2.37 करोड़ रुपये की लागत से 7500 फुट लंबी एस्केप पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने लाडबंजारा रजबाहे की माइनर नंबर 9 के नव निर्माण का भी शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पाइपलाइन का अनुमानित खर्च 3.13 करोड़ रुपये था, लेकिन इसे 2.37 करोड़ रुपये में पूरा किया जाएगा, जिससे लगभग 76 लाख रुपये की बचत होगी। इस परियोजना से हलका लहरा और हलका दिरबा के 87 गांवों के हजारों किसानों को राहत मिलेगी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि लाडबंजारा रजबाहा प्रणाली पंजाब की सबसे बड़ी रजबहा प्रणालियों में से एक है, जिससे 14 माइनर, 1 सब माइनर और 5 शाखाएं निकलती हैं। माइनर नंबर 9 का पुनर्निर्माण हलका लहरा के 5 गांवों को नहरी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। इस परियोजना की लागत 1 करोड़ 56 लाख रुपये है। इस अवसर पर राकेश कुमार गुप्ता, सुखजीत सिंह भुल्लर, अमृतपाल सिंह पुंज सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Advertisement
×