बायुल शूटिंग क्लब रिकांगपिओ के कोच महेश नेगी ने आज यहां बताया कि सिरमौर जिला के धौला कुआं में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में डीएवी पब्लिक स्कूल रिकांगपिओ के नौवीं क्लास के छात्र आरुष लोकटस का जहां एक ओर नोर्थ जोन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है वहीं दूसरी ओर केंद्रीय विद्यालय रिकांगपिओ की 11वीं कक्षा की छात्रा आरनिका सिंह ने प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर नई बुलंदियों को छुआ है। किन्नौर जिला राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर बिष्ट तथा सचिव विमल कान्त नेगी ने पदक प्राप्त करने वाले शूटरों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।