माच्छीवाड़ा से अपहृत बच्चा सिरसा से बरामद
माच्छीवाड़ा के निकटवर्ती गांव गढ़ी तरखाना से गत शाम प्रवासी मजदूर के ढाई वर्षीय अपहृत बच्चे काे आज सकुशल बरामद का लिया गया। बच्चे के माता -पिता ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद डॉ. ज्योति यादव बैंस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, खन्ना की देखरेख में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पवनजीत, एसपी, तरलोचन सिंह, उपपुलिस अधीक्षक, समराला, मोहित कुमार सिंगला, उपपुलिस अधीक्षक, इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी माच्छीवाड़ा साहिब तथा पुलिस टीम ने उक्त मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और अपहृत बच्चे को बरामद किया। पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को विकाश कुमार निवासी गांव गढ़ी तरखाना , थाना माच्छीवाड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका ढाई वर्षीय पुत्र लक्ष उर्फ लड्डू दोपहर को खेलने गया था और घर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी। जांच के दौरान उपिंदर साहनी के पुत्र रमेश कुमार और चंदन साहनी, निवासी गढ़ी टरखाना से पूछताछ की गई। जिन्होंने खुलासा किया कि बबीता (पत्नी जय नाथ) निवासी गढ़ी तरखाना के कहने पर बच्चे का अपहरण किया गया था।
बबीता से पूछताछ करने पर सामने आया कि उसकी बहन रीता देवी (पत्नी संतोष साहनी, निवासी सिरसा) की कोई संतान नहीं है। इसलिए उसने बच्चे का अपहरण किया और उसे अपनी बहन रीता देवी को सौंप दिया। इसके बाद वे बस द्वारा सिरसा चले गए। सिरसा पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान में बच्चे को बरामद कर लिया गया। पूरा सौदा 1,29,000 में तय हुआ था।