मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Khedan Watan Punjab Diyan : खेडां वतन पंजाब दीयां का चौथा सीजन स्थगित, जानें पंजाब सरकार ने क्यों लिया ये फैसला

खेडां वतन पंजाब दीयां एक प्रमुख राज्यव्यापी खेल उत्सव है
Advertisement

Khedan Watan Punjab Diyan : पंजाब में बाढ़ जैसे हालात को देख ते हुए खेडां वतन पंजाब दीयां का चौथा सीजन स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला आप सरकार ने लिया है। खेडां वतन पंजाब दीयां का चौथा सीजन 4 सितंबर से शुरू होने वाला था।

बता दें कि, 4 से 13 सितंबर तक खेल प्रतियोगिताएं होनी थीं। इसमें एथलेटिक्स, लंबी कूद, गोला फेंक, कबड्डी (राष्ट्रीय कब्बडी) और (सर्कल कब्बडी), खो-खो, वॉलीबॉल स्मैशिंग और वॉलीबॉल शूटिंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।

Advertisement

खेडां वतन पंजाब दीयां एक प्रमुख राज्यव्यापी खेल उत्सव है, जिसका उद्देश्य खेलों में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा देना, शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना और सभी उम्र के निवासियों के बीच निष्पक्ष खेल को बढ़ावा देना है।

पंजाब सरकार द्वारा आयोजित यह वार्षिक कार्यक्रम, पैरा-स्पोर्ट्स को शामिल करने और डोपिंग रोधी उपायों पर जोर देने के साथ, एक स्वस्थ और नशा मुक्त पंजाब बनाने के अपने मिशन को जारी रखता है।

Advertisement
Tags :
AAP GovernmentDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKhedan Watan Punjab Diyanlatest newsPunjab floodPunjab Governmentpunjab newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News

Show comments