मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Khanna News खन्ना हलके के विकास को देंगे प्राथमिकता : सौंद

Khanna News पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायत, श्रम, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने शनिवार को खन्ना हलके के तीन गांवों में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से तैयार पंचायत घरों का उद्घाटन कर उन्हें...
पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद शनिवार को खन्ना विधानसभा क्षेत्र के गांव महिंदी पुर में पंचायत घर का उद्घाटन करते हुए।
Advertisement
Khanna News पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायत, श्रम, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने शनिवार को खन्ना हलके के तीन गांवों में 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से तैयार पंचायत घरों का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया।

मंत्री सौंद ने गांव भुमद्दी के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि दहेड़ू जी.टी. रोड से खन्ना-मलेरकोटला तक वाया भुमद्दी व चकोही 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क का नवनिर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही 35 लाख रुपये की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 40 लाख रुपये की लागत से आधुनिक खेल मैदान तैयार किया जाएगा, जिसमें युवाओं के लिए सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह खेल मैदान छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, गांव महिंदी पुर में सीवरेज कार्य को पूरा करने के लिए 5 लाख रुपये की अनुदान और खेल मैदान के लिए 11.37 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई।

सौंद ने कहा कि ग्रामीणों की ये विकास संबंधी मांगें लंबे समय से लंबित थीं, जिन्हें अब प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक वर्ष में खन्ना हलके में कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र और खेल मैदान ग्रामीण युवाओं को नई दिशा देंगे और खन्ना हलका विकास का उदाहरण बनेगा।


Advertisement
Tags :
KhannaPanchayat BhawanRural Developmentखन्नाग्रामीण विकासतरुणप्रीत सिंह सौंदपंचायत घरपंजाब
Show comments