Khanna News खन्ना हलके के विकास को देंगे प्राथमिकता : सौंद
मंत्री सौंद ने गांव भुमद्दी के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि दहेड़ू जी.टी. रोड से खन्ना-मलेरकोटला तक वाया भुमद्दी व चकोही 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क का नवनिर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही 35 लाख रुपये की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 40 लाख रुपये की लागत से आधुनिक खेल मैदान तैयार किया जाएगा, जिसमें युवाओं के लिए सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि यह खेल मैदान छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, गांव महिंदी पुर में सीवरेज कार्य को पूरा करने के लिए 5 लाख रुपये की अनुदान और खेल मैदान के लिए 11.37 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई।
सौंद ने कहा कि ग्रामीणों की ये विकास संबंधी मांगें लंबे समय से लंबित थीं, जिन्हें अब प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक वर्ष में खन्ना हलके में कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र और खेल मैदान ग्रामीण युवाओं को नई दिशा देंगे और खन्ना हलका विकास का उदाहरण बनेगा।
