मुख्यमंत्री के गांव में फहराया खालिस्तानी झंडा, ग्राम पंचायत ने किया खंडन
संगरूर, 12 फरवरी (निस)
अलगाववादी समूह सिख्स फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो का एक फुटेज जारी किया जिसमें संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के गांव सतोज में ‘खालिस्तान’ का झंडा फहराया दिखाया गया है। पन्नू ने कहा कि आज शहीद दिलावर सिंह के अनुयायियों ने सरकारी स्कूल में खालिस्तान का झंडा फहराया और ‘भगवंत मान की राजनीतिक मौत निश्चित है’ के नारे लगाए। पन्नू ने कहा मान खालिस्तान समर्थक सिखों को गैंगस्टर बताकर उनकी न्यायेतर हत्याओं का आदेश देकर मारे गए सीएम बेअंत के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।
उधर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पैतृक गांव सतौज में सरकारी स्कूल भवन पर खालिस्तानी झंडा फहराने के वायरल वीडियो के बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच हरबंस सिंह हैप्पी, पंच चमकौर सिंह, दारा सिंह और भोला सिंह ने कहा कि एक निजी चैनल के वायरल वीडियो में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मान के गांव सतौज में सरकारी स्कूल भवन पर खालिस्तानी झंडा फहराया गया है। जबकि उनके गांवों में किसी भी तरह का झंडा नहीं फहराया गया है। पंचायत ने खंडन करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री मान को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश है। धरमगढ़ थाने की पुलिस भी सतौज गांव पहुंची। कहा कि गांव में शांति है। कहीं कोई झंडा लहराने वाली बात न
हीं है।