ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह का भाई ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

दैनिक ट्रिब्यून वेब डेस्क, चंडीगढ़, 12 जुलाई जालंधर देहात पुलिस ने खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोरट्र्स के अनुसार उससे पांच ग्राम आइस बरामद...
Advertisement

दैनिक ट्रिब्यून वेब डेस्क, चंडीगढ़, 12 जुलाई

जालंधर देहात पुलिस ने खालिस्तान समर्थक व खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोरट्र्स के अनुसार उससे पांच ग्राम आइस बरामद की गई है।

Advertisement

पुलिस ने अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही गिरफ्तारी के पारे में खुलासा करेगी।

बता दें, अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उसने जेल से ही लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। कट्टरपंथी अमृतपाल पर पिछले साल 23 फरवरी को अजनाला पुलिस थाने पर हमला करने का आरोप है।

 

Advertisement
Tags :
Amritpal's brother arresteddrug addiction in PunjabHindi NewsKhadur Sahib MP Amritpal Singhpunjab newsअमृतपाल का भाई गिरफ्तारखडूर साहिब सांसद अमृतपाल सिंहपंजाब में नशापंजाब समाचारहिंदी समाचार