मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केवल कुलेवालिये का गीत ‘ब्लॉक चेन इंडिया की’ इंडोनेशिया में रिलीज़

इस इलाके के प्रसिद्ध गीतकार और गायक केवल कुलेवालिये का गीत ‘आई ब्लॉक चेन इंडिया की’ कल इंडोनेशिया के बाली द्वीप में रिलीज़ किया गया। बाली द्वीप में आयोजित एक्सपो में दुनिया के विभिन्न देशों के कलाकारों ने भाग लिया,...
गायक केवल कुलेवालिये का गीत इंडोनेशिया के बाली बीच पर रिलीज़ किए जाने का दृश्य। -निस
Advertisement

इस इलाके के प्रसिद्ध गीतकार और गायक केवल कुलेवालिये का गीत ‘आई ब्लॉक चेन इंडिया की’ कल इंडोनेशिया के बाली द्वीप में रिलीज़ किया गया। बाली द्वीप में आयोजित एक्सपो में दुनिया के विभिन्न देशों के कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें भारत से सिर्फ केवल कुलेवालिये को यह अवसर प्राप्त हुआ। कुलेवालिये के इस गीत ने बाली द्वीप में विदेशी दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। केवल कुलेवालिये की इस सफलता पर प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर सिंह बैनीपाल ने बधाई देते हुए कहा कि कुलेवालिये ने इंडोनेशिया की धरती पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर भारत का मान बढ़ाया है।

कुलेवालिये ने बताया कि इस गीत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस गीत के लेखक स्वयं कुलेवालिये हैं और संगीत सुरिंदर बब्बू ने दिया है। गीत में सहायक गायक अनमोल रंगले और परमिंदर सेखों हैं तथा इसे अलाप स्टूडियो घुंगराली में रिकॉर्ड किया गया है। गीत रिलीज़ के मौके पर गाने की लाइव क्लिप्स यूट्यूब पर डाली गईं, जिन्हें देखकर विदेशी भी नाचने पर मजबूर हो गए। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका यह गीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

Advertisement

धूम मचाएगा।

Advertisement
Show comments