मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केजरीवाल ने संजीव अरोड़ा को मंत्री बनाने की घोषणा कर सीएम मान को रबड़ का मोहरा साबित किया : मजीठिया

अकाली नेता ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित
Advertisement

लुधियाना 15 जुलाई (निस)शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान रबड़ का मोहरा बनकर रह गए हैं, क्योंकि पार्टी के लुधियाना पश्चिम से उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के उपचुनाव जीतने पर मंत्री बनाने की घोषणा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई है।

Advertisement

मजीठिया रविवार को यहां वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका के साथ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जिनकी घर वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि यह इस बात का संकेत है कि अकाली नेता पंजाब और पंजाबियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एकजुट हो रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शरनजीत सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे। सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल की घोषणा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भगवंत मान अब केवल नाम के नेता रह गए हैं। उन्होंने कहा कि यह हताशा इस बात का भी संकेत है कि क्योंकि आप पार्टी को एहसास हो गया है कि संजीव अरोड़ा चुनाव हार रहे हैं और इसके साथ ही केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की संभावना कम हो रही है।

वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि आप पार्टी इसलिए हार रही है, क्योंकि पंजाबियों को एहसास हो गया है कि दिल्ली माॅडल नाकाम हो चुका है और उनके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार के तहत राज्य पर रिकाॅर्ड एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है, जिससे कुल कर्जा चार लाख करोड़ रुपये हो गया है।

 

Advertisement