जबरन वसूली, टाॅरगेट किलिंग जैसी घटनाओं के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : सुखबीर बादल
लुधियाना, 11 जुलाई (निस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में जबरन वसूली, टाॅरगेट कीलिंग जैसी घटनाओं के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। अकाली दल के प्रधान लुधियाना आने से पूर्व डाॅ. अनिलजीत सिंह कंबोज से मिलने मोगा के अस्पताल भी गये थे , जिन्हें गैंगस्टरों की जबरन वसूली की धमकियों के आगे झुकने से इनकार करने के बाद गैंगस्टरों की गोली लगी। पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तान्या के पिता डाॅ. कंबोज का मोगा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुखबीर बादल ने डाॅ. कंबोज की सेहत के बारे में जानकारी लेते हुए परिवार को आश्वासन दिया कि अकाली दल उनके साथ खड़ा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखबीर ने कहा,‘पंजाब में अराजकता की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं लेकिन राज्य पर शासन कर रहे केजरीवाल की दिलचस्पी सिर्फ धन इकटठा करने में है।’ उन्होंने कहा कि लक्षित हत्याओं में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और अभी कुछ ही दिन पहले अबोहर के प्रसिद्ध कारोबारी संजय वर्मा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा,‘स्थिति इतनी खराब हो गई है कि प्रमुख कारोबारियों ने अब दूसरे राज्यों में निवेश करना शुरू कर दिया है, जबकि अन्य सभी लोग लगातार भय की स्थिति में हैं, क्योंकि उनहे अपने जान-माल की सुरक्षा के लिए राज्य के सुरक्षा तंत्र पर कोई विश्वास नही है।’
उन्होंने कहा,‘अब हालात इस हद तक बिगड़ गए हैं कि पंजाब को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता संजीत सिंह सनी गिल भी मौजूद थे। इसके बाद अकाली दल अध्यक्ष ने जगराओं और लुधियाना में आप सरकार की लैंड पूलिंग के खिलाफ पार्टी के 15 जुलाई के सम्मेलन के संबंध में मीटिंग की। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ हम एक इंच जमीन को भी एक्वायर नहीं होने देंगे।’