Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली के बिल्डरों को सस्ते दामों पर पंजाब की ज़मीन दे रहे हैं केजरीवाल : सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल ने लैंड पूलिंग योजना को रद्द करवाने के लिए आज पटियाला में लोगों को इस नीति के बारे में जागरूक करने के लिये रैली निकाली। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटियाला में सोमवार को लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन के दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, महेशिंदर सिंह ग्रेवाल और अन्य नेता। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल ने लैंड पूलिंग योजना को रद्द करवाने के लिए आज पटियाला में लोगों को इस नीति के बारे में जागरूक करने के लिये रैली निकाली। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि लैंड पूलिंग नीति के ज़रिए केजरीवाल दिल्ली के बिल्डरों को सस्ते दामों पर ज़मीन हथियाने में मदद कर रहे हैं और पैसा इकट्ठा करके पंजाब को लूटा जा रहा है। सुखबीर ने कहा कि लैंड पूलिंग के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल का संघर्ष जारी रहेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों को गुमराह करके सत्ता में आई है और अब सभी सरकारी कामों की फाइलें केजरीवाल द्वारा दिल्ली से भेजे गए लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के ज़्यादातर सदस्य भी केजरीवाल ने दिल्ली से ही बनाए हैं।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि अकाली दल की सरकार के दौरान ही पंजाब का विकास हुआ, लेकिन आज अकाली दल को खत्म करने की साजिशें हो रही हैं। उन्होंने विद्रोही गुट पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी केंद्र के साथ मिलकर अकाली दल को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का भी यही उद्देश्य है जिसके लिए उन्होंने दिल्ली से ठुकराए गए नेताओं को पंजाब पर कब्ज़ा करने के लिए नियुक्त किया है। लैंड पूलिंग नीति के ख़िलाफ़ सुखबीर बादल ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के बिल्डरों से समझौता करके यह नीति लाए हैं, जिनका मक़सद पंजाब को उजाड़ना है। उन्होंने कहा कि पंजाब की एक इंच ज़मीन भी बिल्डरों को नहीं दी जाएगी।

इस अवसर पर कई अन्य अकाली नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि ज़मीन नीति के ख़िलाफ़ संघर्ष तेज़ किया जाएगा।

जत्थेदार सुरजीत गढ़ी की अगुवाई में पहुंचे कार्यकर्ता

राजपुरा (निस) : पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पालिसी के विरोध में शिरोमणी अकाली दल (बादल) की ओर से पटियाला अर्बन स्टेट में पूडा दफ्तर के बाहर लगाये गये धरने में शिरोमणि गुरूद्वारा कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य जत्थेदार सुरजीत सिंह गढ़ी की अगुवाई में अकाली कार्यकर्ता काफिले में टाऊन की अनाज मंडी से रवाना हुये। वहीं अकाली नेता रणजीत सिंह राणा की अगुवाई में एक काफिला अभिनंदन पैलेस पटियाला रोड से रवाना हुया।। इस मौके पर जत्थेदार सुरजीत सिंह गढ़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कंवीनर अरविंद केजरीवाल देहली को लूटने के बाद अब पंजाब को लूटने के लिये यहां पहुंच गये हैं। दुख इस बात का है कि मुख्यमंत्री भगंवत मान किसानों की हो रही लूट को मूक दर्शक बन कर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर धक्केशाही की तो पंजाब में शिरोमणि अकालीदल की सरकार आने पर सभी किसानों को वही जमीनें वापस दी जायेंगी।

Advertisement
×