Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजपुरा में कवि दरबार

लोक साहित्य संगम राजपुरा का साहित्यिक सम्मेलन रोटरी भवन में डॉ. गुरविंदर अमन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें युवा कवि यादविंदर सिंह कलोली की पहली पुस्तक अहसास दी गंड का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राजपुरा में मंगलवार को यादविंदर कलोली के प्रथम कविता संग्रह का लोकार्पण करते मेहमान।
Advertisement

लोक साहित्य संगम राजपुरा का साहित्यिक सम्मेलन रोटरी भवन में डॉ. गुरविंदर अमन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें युवा कवि यादविंदर सिंह कलोली की पहली पुस्तक अहसास दी गंड का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात कवि डॉ. अमरजीत काउंके और विशिष्ट अतिथि अवतारजीत अटवाल व सतनाम मट्टू थे। इस अवसर पर एक कवि दरबार का भी आयोजन किया गया। करम सिंह हकीर, सुरिंदर सिंह, तारा सिंह माठीअड़ा, रणजीत सिंह, रविंदर कृष्ण की रचनाओं ने अच्छा माहौल बनाया। बुलंद आवाज की मालिक सुरिंदर कौर बाड़ा ने गीत सुनाया । सुनीता देसराज, नवनीत कौर और मनजीत सिंह नागरा ने गीत सुनाकर समां बांध दिया। गुरप्रीत कौर, गुरदर्शन गुसिल, मंगत खान और गुरचरण भट्टी की गजलों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। बलदेव सिंह खुराना ने चुटकुले सुनाए और सभा का संचालन किया।

Advertisement
Advertisement
×