मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेंट मेरी स्कूल कसौली में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा

75 बच्चों ने दम दिखा हासिल की येलो, ऑरेंज और बेंगनी बेल्ट
logo
Advertisement

सेंट मेरी स्कूल कसौली में रेनबूकाई कराटे-डू दरुमा जुकू इंडिया के बैनर तले सालाना कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। इस ग्रेडिंग में कुल 75 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी-अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रेडिंग का नेतृत्व रेनबूकाई कराटे इंडिया के चीफ सेंसई सुबोध धीमान ने किया, जबकि संजीव कराटे यूनिट के सेंसई संजीव ठाकुर भी मौजूद रहे। कोच अनिल सकलानी और राजेश कालिया ने बताया कि परीक्षा के लिए बच्चों में जबरदस्त उत्साह रहा।

ग्रेडिंग में 33 बच्चों ने येलो बेल्ट, 32 ने ऑरेंज बेल्ट, 6 ने ब्लू बेल्ट, 4 ने ग्रीन बेल्ट, जबकि 2 बच्चों ने पर्पल बेल्ट प्राप्त की। दो घंटे चली इस परीक्षा में बच्चों ने बेसिक, काता और कुमिते में अपनी तकनीक, फुर्ती और संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन दिया। बच्चों को संबोधित करते हुए सेंसई सुबोध धीमान ने कहा कि फिट रहना जीवन में सफलता की पहली शर्त है।

Advertisement

उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि प्रशिक्षण हमेशा समर्पण, विनम्रता और दृढ़ता के साथ करें।चुनौतियों को रुकावट नहीं बल्कि विकास के अवसर समझें।ध्यान और सांस पर फोकस करें इससे मन शांत होता है और एकाग्रता बढ़ती है। लचीलेपन, शक्ति और स्टैमिना बढ़ाने वाले अभ्यासों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। सुबोध ने कहा कि यही अनुशासन उन्हें न केवल कराटे में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगा।

करीब दो घंटे चली इस ग्रेडिंग में बच्चों ने खूब पसीना बहाया और अपनी मेहनत से सभी को प्रभावित किया। सेंसई संजीव ठाकुर ने कहा कि सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से ये नन्हें खिलाड़ी भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मेरली थॉमस, डीपी अमरदीप, और शिक्षिका लता ठाकुर भी उपस्थित रहीं।

Advertisement
Tags :
कराटे बेल्ट ग्रेडिंगकसौलीरेनबूकाई कराटे-डू दरुमा जुकू इंडियासेंट मेरी स्कूलसेंट मेरी स्कूल कसौलीसेंसई सुबोध धीमानसोलन
Show comments