कांवड़ियों ने राजपुरा-दिल्ली-अमृतसर एनएच पर लगाया 3 घंटे जाम
पुलिस के आश्वासन के बाद खुला रास्ता
Advertisement
राजपुरा में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर सोमवार उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कांवड़ियों ने चक्का जाम कर दिया। यह जाम एक सड़क दुर्घटना के विरोध में लगाया गया था, जिसमें कुछ कांवड़िये घायल हो गए थे। लगभग तीन घंटे तक हाईवे बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही जाम खोला जा सका। जानकारी के अनुसार एक थार और एक स्विफ्ट कार ने साइड से कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। इस घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने तुरंत हाईवे जाम कर दिया। जय भोले डाक कांवड़ संघ फिरोजपुर से कांवड़ियों के प्रधान सोनू कुमार ने बताया कि एक स्विफ्ट और एक थार गाड़ी वाले मस्ती करते हुए आ रहे थे और उन्होंने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह, एसएचओ थाना प्रमुख किरपाल सिंह और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद, बसंतपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज अमरजीत सिंह ने कांवड़ियों से फोन पर बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि घायल कांवड़ियों के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस के इस भरोसे के बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया और दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल हो सका।
Advertisement
Advertisement