Kamal Kaur Bhabhi Murder Case: मुख्य आरोपी अमृतपाल का नया वीडियो वायरल, कंटेंट क्रिएटर्स को धमकी
बठिंडा, 13 जून (ट्रिन्यू)
Kamal Kaur Bhabhi murder case: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ़ कमल कौर भाभी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों ने एक नया वीडियो जारी कर एक बार फिर विवादों को जन्म दिया है। वीडियो में वह अश्लीलता फैलाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को 2-3 दिन के भीतर कंटेंट हटाने की धमकी देते दिखाई दे रहा है, अन्यथा 'नतीजा भुगतने' की चेतावनी दे रहा है।
अमृतपाल ने खुद को "पंथ का रक्षक" बताते हुए कहा, "किसी से मेरी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डालते हैं, वे या तो माफ़ी मांग लें या फिर परिणाम के लिए तैयार रहें। मैं एक कदम भी पीछे नहीं हटूंगा।"
वीडियो में अमृतपाल ने कंचन की हत्या को "पांच साल पहले ही हो जानी चाहिए थी" बताते हुए इसे "पाप का फल" करार दिया। उसने कहा कि कंचन "यूपी या बिहार" से थी और उसे 'कौर' उपनाम का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं था। उसने अपने दो सहयोगियों निमरातजीत सिंह और जसप्रीत सिंह, जो कंचन की हत्या में गिरफ्तार हो चुके हैं, का खुला समर्थन करते हुए कहा कि वह उनकी कानूनी लड़ाई लड़ेगा।
वायरल वीडियो में विवादास्पद बातें
अमृतपाल ने स्वीकार किया कि उसकी टीम अब अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी “सबक सिखाने” की योजना बना रही है। उसने एक बार कंचन की मदद भी की थी। 1.5 लाख रुपये उसके पिता के कैंसर इलाज के लिए दिए थे। कंचन ने पूर्व में सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी।
इस वीडियो में उसने न केवल प्रवासी लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि अमृतसर की एक और इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को भी चेतावनी दी। उसने यह कहते हुए धमकी दी "बठिंडा में एक ही पार्किंग नहीं है। और हर बार शव मिलेगा यह जरूरी नहीं है।"
पंजाब पुलिस और साइबर सेल ने वीडियो को संज्ञान में लिया है। कंचन कुमारी की हत्या मामले की जांच अभी जारी है और इस नए वीडियो को आपराधिक धमकी, सांप्रदायिक विद्वेष और हिंसा के लिए उकसाने के एंगल से जांचा जा रहा है।