राजपुरा, 14 जुलाई (निस)
ग्राम पंचायत कालोमाजरा के पंचों व स्थानीय नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर विधायक नीना मित्तल ने सभी को सिरोपा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
Advertisement
विधायक ने कहा कि मान सरकार की पारदर्शी व जनहितकारी योजनाओं से प्रभावित होकर लोग बड़ी संख्या में आप से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 600 यूनिट मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, 10 लाख तक मुफ्त इलाज और ट्यूबवेलों को नियमित बिजली जैसी सुविधाएं सरकार की ईमानदार नीयत का प्रमाण हैं। इस दौरान कांग्रेस से सरपंच सुरिंदर सिंह, पंच रणधीर सिंह, अशोक कुमार, जयवंती और भाजपा के पंच परमजीत सिंह सहित कई परिवारों ने अपनी पुरानी पार्टियों से नाता तोड़कर आप का दामन थामा। ब्लॉक प्रधान संदीप सिंह लवली, निरवैर सिंह और बलकार सिंह भी मौजूद रहे।
Advertisement
×