पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह की आदमकद कांस्य प्रतिमा को लेकर कलश यात्रा का शुभारंभ
प्रतिमा स्थापना को लेकर को लेकर आज रविवार को रामपुर बुशहर मंडल की 17 पंचायत के महिला मंडल, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने सराहन बुशहर में रणनीति तैयार की। निर्णय लिया गया की प्रतिमा निर्माण के लिए रामपुर उपमंडल की सभी 54 पंचायत में कलश यात्रा निकालकर हर पंचायत से वहां की मिट्टी लाई जाएगी तथा सभी लोगों से सहयोग राशि की अपील की जाएगी ताकि लोगों को यह एहसास हो कि इस पुण्य कार्य में मेरा भी हिस्सा है।
कलश यात्रा का शुभारंभ, 8 जुलाई को होगा अनावरण
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने राजा वीरभद्र सिंह के पैतृक निवास शांतिकुंज से मिट्टी उठाकर कलश में स्थापित की, इसके बाद कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा आज से शुरू होकर उपमंडल की सभी पंचायत के लिए रवाना की गई।
कलश यात्रा का शुभारंभ प्रतिभा सिंह ने किया
इस दौरान लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापना के लिए लोगों का सहयोग देने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि 8 जुलाई को यह प्रतिमा सराहन बुशहर में स्थापित कर इसका अनावरण किया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सोनी, विभिन्न पंचायत के महिला मंडल एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
Himachal News : रोहड़ू के सीमा कॉलेज का नामकरण पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने का ऐलान