कबड्डी खिलाड़ी को मैदान में आया हार्टअटैक, मौत
संगरूर जिले के बलियाल गांव के कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल की मैदान में ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सरपंच जगमीत सिंह भोला और पूर्व सरपंच अमरेल सिंह ने बताया कि बिट्टू बलियाल फतेहगढ़ साहिब के रूपाहेड़ी...
Advertisement
संगरूर जिले के बलियाल गांव के कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल की मैदान में ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सरपंच जगमीत सिंह भोला और पूर्व सरपंच अमरेल सिंह ने बताया कि बिट्टू बलियाल फतेहगढ़ साहिब के रूपाहेड़ी गांव में कबड्डी टूर्नामेंट खेलने गए थे। जब वह रेड करके वापस लौटे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि बिट्टू के पहले स्टेंट डले थे और डॉक्टरों ने उन्हें कबड्डी न खेलने और मेहनत-मजदूरी न करने की सलाह दी थी। बिट्टू बलियाल का बलियाल गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों और लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। हलका विधायक नरिंदर कौर भराज ने कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया।
Advertisement
Advertisement
