लुधियाना से करीब 45 किलोमीटर दूर जगराओं में जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय के पास 27 साल के कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तेजपाल को 5-6 हमलावरों ने बुरी तरह पीटा और फिर गोली मार दी। उन्हें तुरंत एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, तेजपाल किसी निजी काम से शहर आए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है, ताकि आरोपियों की सही पहचान हो सके और हत्या के पीछे का मकसद पता चल सके। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लुधियाना ग्रामीण अंकुर गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस पार्टियां भेज दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह निजी दुश्मनी का मामला हो सकता है। यह चौंकाने वाली घटना जगरांव के अति व्यस्त क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे हुई।