पत्रकार से मारपीट : पंजाब पुलिस के 2 कर्मचारी निलंबित
पंजाब पुलिस के दो कमांडो को यहां एक स्थानीय पत्रकार से मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।...
Advertisement
पंजाब पुलिस के दो कमांडो को यहां एक स्थानीय पत्रकार से मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संजीव कुमार ने कहा कि यह घटना एक अगस्त को हुई थी और बाद में मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर पत्रकार बलविंदर सिंह को घसीटते और मुक्के मारते हुए देखे जा सकते हैं। इनमें से एक पुलिसकर्मी वर्दी में और दूसरा सादे कपड़ों में दिखायी देता है। वर्दीधारी पुलिसकर्मी पत्रकार को लात मारता है, जिससे पत्रकार सड़क पर गिर जाता है। जब वह एक गड्ढे में गिरकर बेहोश हो जाता है तो पुलिसकर्मी वहां से जाते हुए देखे जा सकते हैं। डीएसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान बठिंडा में तैनात पंजाब पुलिस कमांडो की 5वीं बटालियन के उप निरीक्षक सुरजीत सिंह और मनदीप सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वे कानून-व्यवस्था से संबंधित ड्यूटी के सिलसिले में बटाला आए थे और यहां एक होटल में ठहरे हुए थे। पत्रकार बलविंदर उनसे मिला और बटाला में उनकी ड्यूटी से जुड़े कुछ सवाल पूछे। अचानक कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद यह घटना (हमला) हुई। कुमार ने कहा कि पत्रकार की शिकायत पर दो अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई। दोनों उप निरीक्षक 5वीं बटालियन के हैं। दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
Advertisement
Advertisement