लुधियाना, 5 जुलाई (निस)
ट्रेड यूनियन संगठनों ने 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिसके अंतर्गत देशभर में अलग-अलग स्थानों पर मजदूर एकजुट होकर अपनी मांगों और समस्याओं के लिए आवाज उठाएंगे। इस आह्वान के तहत लुधियाना की मजदूर यूनियनें 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे यहां समराला चौक पर अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च करके इसका समर्थन करेंगी।
‘कारखाना मजदूर यूनियन’ के अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय सरकार ने चार नए श्रम संहिता (लेबर कोड) लाकर मजदूरों से उनके मिलने वाले मामूली हक भी छीन लिए हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की देसी-विदेशी पूंजीपतियों की पक्षधर नीतियों के कारण आम लोगों का जीवन बदहाल हो गया है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों की नौकरियां छिन रही हैं। सरकार निजीकरण, उदारीकरण और भूमंडलीकरण की नीतियों के तहत सरकारी सुविधाओं को समाप्त करने की मुहिम में जुटी है।