झाड़ साहिब कॉलेज की वॉलीबॉल टीम रही नंबर वन
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, झाड़ साहिब की वॉलीबॉल टीम ने अंडर-19 समराला ज़ोन के हुए खेल प्रतियोगिता में पहला स्थान, अंडर-19 खो-खो में दूसरा स्थान और अंडर-19 रस्साकशी में तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में कॉलेज का...
Advertisement
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, झाड़ साहिब की वॉलीबॉल टीम ने अंडर-19 समराला ज़ोन के हुए खेल प्रतियोगिता में पहला स्थान, अंडर-19 खो-खो में दूसरा स्थान और अंडर-19 रस्साकशी में तीसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन किया। वॉलीबॉल, खो-खो और रस्साकशी में अनमोलप्रीत कौर, रमनदीप कौर, हरसिमरन कौर कंग, गगनदीप कौर, गुरलीन कौर, हरमनदीप कौर, मानसी, जैस्मिन कौर, सुखप्रीत कौर, सिमरनदीप कौर, सिमरनजोत कौर, जसप्रीत कौर, माही करण, सोनिया, सुमनदीप कौर, दिलप्रीत कौर, ज्योति कुमारी, राधिका ने अपनी मेहनत के बलबूते यह जीत हासिल की। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने स्पोर्ट्स इंचार्ज रणबीर सिंह सोमल और कोच केसर सिंह को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
×