झाड़ साहिब काॅलेज की छात्राओं ने मोहाली में लगायी होम साइंस प्रदर्शनी
समराला, 3 फरवरी (निस) गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वीमेन, झाड़ साहिब के होम साइंस और फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर के नेतृत्व में गुरुद्वारा अंब साहिब, मोहाली में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। होम...
समराला, 3 फरवरी (निस)
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वीमेन, झाड़ साहिब के होम साइंस और फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर के नेतृत्व में गुरुद्वारा अंब साहिब, मोहाली में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। होम साइंस विभाग की प्रमुख डॉ. रंजीत कौर, फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्रमुख प्रो. हरप्रीत कौर और प्रो. सुखनप्रीत कौर की निगरानी में कॉलेज की छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। इस अवसर पर हरजिंदर कौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने शौक, रुचि और झुकाव के अनुसार हुनर को अपनाना चाहिए। व्यावसायिक शिक्षा का क्षेत्र विशाल समुद्र के समान है। झाड़ साहिब कॉलेज द्वारा छात्राओं को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाना सराहनीय प्रयास है। सुखमिंदर सिंह, सचिव (शिक्षा), ने कॉलेज प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्राओं को इस प्रदर्शनी की सफलता की बधाई दी।

