Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आपदा प्रबंधन पर झाड़ साहिब कॉलेज ने दी जागरूकता की सीख

बाढ़ से सबक लेते हुए गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन झाड़ साहिब ने छात्राओं को आपदा प्रबंधन की बारीकियों से अवगत कराया। कॉलेज की आपदा प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन लेक्चर का उद्देश्य युवतियों को संकट की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र कौर। -निस
Advertisement
बाढ़ से सबक लेते हुए गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन झाड़ साहिब ने छात्राओं को आपदा प्रबंधन की बारीकियों से अवगत कराया। कॉलेज की आपदा प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन लेक्चर का उद्देश्य युवतियों को संकट की घड़ी में आत्मनिर्भर और सजग बनाना था।

लेक्चर की शुरुआत एक विशेष वीडियो प्रस्तुति से हुई, जिसमें बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के समय उठाए जाने वाले तात्कालिक कदमों की झलक दी गई। इसके बाद संवाद सत्र में विस्तार से बताया गया कि किसी भी आपदा में घबराने की बजाय तर्कसंगत सोच और पूर्व तैयारी कैसे जीवन रक्षक साबित हो सकती है।

Advertisement

छात्राओं को यह समझाया गया कि हर परिवार को एक आपदा प्रबंधन किट अवश्य तैयार रखनी चाहिए। इसमें भोजन, पानी, दवाइयां, बैटरियां, सेनेटरी पैड, ज़रूरी दस्तावेज और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हों, ताकि आपात स्थिति में मूलभूत जरूरतें पूरी की जा सकें।

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र कौर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का बस नहीं चलता, लेकिन जागरूकता और एहतियात ही सबसे बड़ा हथियार हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करता है।

इस लेक्चर का संचालन मिस अमनदीप कौर और मिस सिमरनप्रीत कौर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता कौशल, डॉ. महीपिंदर कौर, डॉ. रंजीत कौर, डॉ. अमनप्रीत कौर कंग, जसवीर कौर, हरप्रीत कौर, बलजिंदर कौर और मिस आरती रानी सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ भी उपस्थित रहीं।

Advertisement
×