ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रेल के एसी कोच से 25 लाख के गहने चोरी

अबोहर, 15 जनवरी (निस) जयपुर निवासी छोटी बहन के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे अबोहर निवासी एक परिवार का करीब 25 लाख रुपए का सोना श्रीगंगानगर-झालावाड़ एक्सप्रेस के एसी कोच से चोरी हो गया। घटना का पता...
Advertisement

अबोहर, 15 जनवरी (निस)

जयपुर निवासी छोटी बहन के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे अबोहर निवासी एक परिवार का करीब 25 लाख रुपए का सोना श्रीगंगानगर-झालावाड़ एक्सप्रेस के एसी कोच से चोरी हो गया। घटना का पता चलते ही जयपुर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इधर पीड़ित परिवार ने कोच अटेंडेंट पर ही शक जाहिर करते हुए उनसे पूछताछ करने की मांग की है।

Advertisement

अबोहर के गगनदीप सेठी ने बताया कि वे श्रीगंगानगर से सांय 5:30 बजे झालावाड़ जाने वाली गाड़ी में सवार हुए। रात करीब 11 बीकानेर से उनकी दूसरी बहन अनु व भांजा विनायक भी इसी कोच में सवार हो गए। सुबह करीब 4 बजे उनकी आंख खुली तो उनके हाथ से गहनों वाला पर्स गायब था। बर्थ नं-28 पर उनका पर्स पड़ा मिला जिसमें से आभूषण गायब थे। सेठी ने बताया कि पर्स में करीब 25 तोले सोना था जिसमें 4 अंगूठियां, 1 बाजू सैट, गले का हार, 4 ईयर रिंग, 1 गणेश लाकेट, 1 मोर कड़ा, 1 सोने की चैन व जेंटस ब्रेसलेट आदि शामिल थे।

Advertisement