मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशा तस्कर के अवैध मकान पर चली जेसीबी

बठिंडा पुलिस ने धोबियाना बस्ती में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मिशन के अंतर्गत एक कुख्यात नशा महिला तस्कर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को...
महिला तस्कर के मकान को तोड़ती जेसीबी। -निस
Advertisement

बठिंडा पुलिस ने धोबियाना बस्ती में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मिशन के अंतर्गत एक कुख्यात नशा महिला तस्कर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को बढहा दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और सिविल प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह मकान मनजीत कौर उर्फ हरबंस कौर उर्फ बंसो पत्नी काला सिंह निवासी धोबियाना बस्ती, बठिंडा ने बनवाया था। उन्हें इस अवैध कब्जे के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कब्जाधारियों द्वारा जगह खाली न करने पर यह कार्रवाई की गई। मौके पर मौजूद एसपी सिटी नरेंदर सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ 7 जुलाई, 2024 को एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना सिविल लाइंस बठिंडा में मामला दर्ज किया गया था। मनजीत कौर के खिलाफ ड्रग्स और अन्य गंभीर अपराधों के तहत कई मामले दर्ज हैं। इस दौरान प्रशासन को पता चला कि आरोपी ने यहां अवैध रूप से मकान बनाया हुआ है। जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर कम मजिस्ट्रेट ने इस अवैध इमारत को गिराने के आदेश दिए।

Advertisement
Advertisement
Show comments