जतिन्द्र मित्तल बने यूसीपीएमए के चेयरमैन
जतिन्द्र उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के महानिदेशक एवं साइकिल उद्योग के प्रमुख सम्मानित चेहरे जतिन्द्र मित्तल को यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनके अतिरिक्त गुरमीत कुलार को चीफ स्पोक्सपर्सन, राजिंदर नारंग (पप्पू) को...
Advertisement
जतिन्द्र उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के महानिदेशक एवं साइकिल उद्योग के प्रमुख सम्मानित चेहरे जतिन्द्र मित्तल को यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन (यूसीपीएमए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनके अतिरिक्त गुरमीत कुलार को चीफ स्पोक्सपर्सन, राजिंदर नारंग (पप्पू) को चीफ एडवाइजर, युवराज सिंह छाबड़ा को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया है। दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हरसिमरन जीत सिंह लक्की ने जतिन्द्र मित्तल सहित अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। कहा कि मित्तल, कुलार व नारंग के मार्गदर्शन में साइकिल इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने में मदद मिलेगी। एशिया की सबसे बड़ी एसोसिएशन के चेयरमैन जतिंदर मित्तल ने कहा साइकिल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना ही उनके जीवन का लक्ष्य है।
Advertisement
Advertisement
×