Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धामी से मिले जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह SGPC प्रधान पद पर बने रहने की अपील की

Punjab News: धामी ने दे दिया था एसजीपीसी प्रधान पद से इस्तीफा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 1 मार्च

Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने आज एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात की और उनसे एसजीपीसी प्रधान पद पर बने रहने की अपील की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्होंने धामी से आग्रह किया कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें, क्योंकि इस कठिन समय में पंथ को उनके जैसे अनुभवी व्यक्ति की जरूरत है।

ज्ञानी रघबीर सिंह ने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से गठित सात सदस्यीय कमेटी को ढाई महीने बीत चुके हैं, लेकिन इसकी प्रगति अत्यंत धीमी है। उन्होंने बताया कि कमेटी ने रिपोर्ट दी है कि अकाली दल सहयोग नहीं कर रहा है, लेकिन हमने कमेटी को आदेश दिया है कि वह अकाली दल से सहयोग लेने के बजाय अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाए।

उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें समिति के संयोजक हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा प्राप्त हुआ है, लेकिन किरपाल सिंह बडूंगर का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने समिति के अन्य पांच सदस्यों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। यदि धामी और बडूंगर समिति का हिस्सा नहीं रहते हैं, तो आने वाले दिनों में सिंह साहिबों की बैठक बुलाकर पांच सदस्यों में से एक को समन्वयक नियुक्त किया जाएगा।

ज्ञानी रघबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा चल रही भर्ती प्रक्रिया श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि पांच सदस्यीय कमेटी जल्द ही 2 दिसंबर के आदेश के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।

उन्होंने बताया कि सिंह साहिबों की बैठक तीन-चार दिनों में आयोजित की जाएगी, क्योंकि फिलहाल सभी संत मस्कीन सिंह जी के राजस्थान में चल रहे कार्यक्रम में व्यस्त हैं।

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने सेवा से हटने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपना सामान पैक कर लिया है, लेकिन वह गुरु साहिब के आदेश तक अपनी सेवा जारी रखेंगे। ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह 2 दिसंबर के आदेश का हिस्सा थे, लेकिन अब वह स्वतंत्र रूप से अपने निर्णय ले सकते हैं।

Advertisement
×