Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jalandhar News : इस Youtuber के घर पर फेंकी गई ग्रेनेड जैसी वस्तु, पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

इस घटना में कोई विस्फोट ना होने के कारण जान माल की हानि नहीं हुई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 16 मार्च (भाषा)

पंजाब के जालंधर में स्थित यूट्यूबर रोजर संधू के आवास पर रविवार को ‘ग्रेनेड जैसी वस्तु' फेंके जाने की घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान के एक गैंगस्टर ने ली है। घटना के बाद से दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक में पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी दावा कर रहा है कि उसने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूबर पर हमला किया है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों ने पंजाब के जालंधर जिले के मकसूदां स्थित संधू के आवास पर ग्रेनेड जैसी वस्तु फेंकी। इस घटना में कोई विस्फोट ना होने के कारण जान माल की हानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम निरोधक दस्ते ने बम को कब्जे में ले लिया। जालंधर देहात पुलिस अधीक्षक जसरूप कौर बाठ ने बताया कि हमें एक गोल धातु की वस्तु मिली है, लेकिन हम तत्काल इसकी पुष्टि नहीं कर सके कि यह ग्रेनेड है या नहीं।

सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे

यह ग्रेनेड जैसा दिखता है। मामले की जांच जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (देहात) गुरमीत सिंह ने यूट्यूबर के आवास के बाहर कहा कि हमने संधू से बात की और एक संदिग्ध धातु की वस्तु भी मिली है। बम निरोधक दल इसकी जांच कर रहा है। वे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे। इस बीच, एक कथित 18 सेकंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति कार में बैठा हुआ है।

इमारत की दूसरी मंजिल पर ग्रेनेड जैसी वस्तु फेंकने का निर्देश दे रहा है। वह कार में बैठे दूसरे व्यक्ति से पिन निकालने के लिए कहता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य वीडियो में, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि जालंधर में "ग्रेनेड" फेंका गया था, क्योंकि यूट्यूबर इस्लाम के लिए अपशब्द का प्रयोग कर रहा था।

भट्टी ने वीडियो में कहा कि अगर वह बच गया, तो हम इसे फिर से करेंगे। वह अकेला नहीं है, 5 लोगों ने ऐसा किया है। उन्हें लगा कि हम भूल गए हैं। मैं अपने भाइयों जीशान अख्तर और हैप्पी पासिया (अमेरिका में रहने वाला आतंकवादी) का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरी मदद की। अगर आप चाहते हैं कि खून-खराबा न हो या शांति भंग न हो, तो आप उन्हें गिरफ्तार कर लें।

मैं आपको तस्वीरें और नाम देता हूं, आप उन्हें गिरफ्तार कर लें। अगर आप उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे, तो मैं ऐसा कहर बरपाऊंगा कि उनकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी। मैं अंत में (ग्रेनेड फेंकने का) वीडियो दिखा रहा हूं। मुझे प्रसिद्धि की जरूरत नहीं है। मैंने वीडियो इसलिए बनाया है कि अगर कोई दोबारा अपशब्द बोलेगा, तो मैं और भी बुरा करूंगा।

Advertisement
×