ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Jagjit Singh Dallewal:  जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ग्लूकोज लेने से किया इन्कार

Jagjit Singh Dallewal: प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 22 जनवरी

Jagjit Singh Dallewal: खनौरी बार्डर मोर्चे पर उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ग्लूकोज लेने से इन्कार कर दिया। खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।

Advertisement

इस संबंध में डी.एस.पी इंद्रपाल सिंह चौहान ने कहा कि ग्लूकोज लगाने वाला डॉक्टर दक्षिण भारत से संबंधित था और उनकी भाषा नहीं समझता था, इसलिए जगजीत सिंह डल्लेवाल ने उन्हें ग्लूकोज लगाने से मना किया था।

मोर्चे के प्रमुख नेता काका सिंह कोटड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बलवीर सिंह से भी फोन पर बात की है। किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकारी डॉक्टर डल्लेवाल का इलाज करने में असमर्थ हैं तो उन्हें बताया जाना चाहिए। हम प्राइवेट डॉक्टरों की व्यवस्था करें। इस दौरान ए.डी.सी ईशा सिंघल, सिविल सर्जन, पटियाला, एस.डी.एम. अशोक कुमार डीएसपी इंद्रपाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Farmer ProtestHindi NewsJagjit Singh Dallewalpunjab newsकिसान विरोध प्रदर्शनजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब समाचारहिंदी समाचार