जग्गा बने बहावलपुर महासंघ के चेयरमैन
राजपुरा (निस) भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा को भारतीय बहावलपुर महासंघ का चेयरमैन बनाये जाने पर इलाके के लोगों में खुशी है। यह नियुक्ति महासंघ के प्रधान सुशील पोपली की ओर से की गई है। वहीं अन्य प्रदेशों व शहरों...
Advertisement
राजपुरा (निस)
भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा को भारतीय बहावलपुर महासंघ का चेयरमैन बनाये जाने पर इलाके के लोगों में खुशी है। यह नियुक्ति महासंघ के प्रधान सुशील पोपली की ओर से की गई है। वहीं अन्य प्रदेशों व शहरों से भी बिरादरी के लोग जग्गा को बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर नये बने चेयरमैन जगदीश जग्गा ने कहा कि जो कार्यकारणी में सदस्य लिये गये हैं ये सब इकट्ठे हो कर बिरादरी की तरक्की के लिये कार्य करेंगे। उन्होने घोषणा की कि बहुत जल्द भारतीय बहावलपुर महासंघ के नाम पर हरिद्वार में एक आधुनिक धर्मशाला बनाई जायेगी। इसके अलावा महासम्मेलन करवाया जायेगा।
Advertisement
Advertisement
